हरियाणा में रिटायर्ड रोड़वेज कर्मचारी संदिग्ध परिस्थतियों में लापता....दो दिन से नहीं लगा सुराग
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 10:51 AM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत श्योरण): शहर के एमसी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड रोड़वेजकर्मी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी पत्नी ने पुलिस को शिकायत देकर तलाश करने मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में लापता व्यक्ति की पत्नी माया ने बताया कि वह चरखी दादरी की एमसी कॉलोनी की स्थाई निवासी है। उनका पैतृक गांव बलाली है। उसका 63 वर्षीय पति ओमप्रकाश रोड़वेज विभाग से सेवानिवृत है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
19 मई को वह और उसका पति बलाली जाने के लिए घर से निकले थे। उसका पति थोड़ा आगे था। वह मेजबान चौक के पास पहुंचा तो एक बस में चढ़ गया और वह पीछे रह गई। उस उसके पीछे-पीछे बस स्टैंड पहुंच गई थी लेकिन उसका पति नहीं मिला। उसने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश कर ली लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। उसने पुलिस को शिकायत देकर उसके पति की तलाश करने की गुहार लगाई है जिसके आधार पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।