हांसी में दिनदहाड़े रिटायर्ड टीचर से बड़ी लूट, बाइक पर अचानक आए लूटेरे

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 07:30 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी क्षेत्र के गांव भाटला में गुरुवार सुबह एक रिटायर्ड शिक्षक से लाखों की नकदी छीन ली गई। इस लूट से आसपास सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की पहचना के लिए जांच शुरु कर दी है।

चैनत गांव निवासी करीब 70 वर्षीय राजपाल ने बताया कि आज सुबह 11 बजे उसने भाटला गांव स्थित SBI बैंक से 4 लाख रुपए निकाले थे। जिसमें से 3 लाख पास ही स्थित को-ऑपरेटिव बैंक में जमा करवा दिए और बाकि 1 लाख रुपए व पासबुक से भरा बैग लेकर बस स्टैंड की ओर जा रहे थे।

बाइक पर आए थे लूटेरे

उन्होनें बताया इसी दौरान 2 युवक बाइक पर आए। उनमें से एक पीछे बैठे युवक ने उससे बैग झपट लिया और दोनों बाइक पर बैठकर हांसी की ओर भाग निकले। उन्होनें बताया कि यह सब इतनी तेजी से हुआ की आसपास के लोगों को भी पता न चल सका। इस वजह से कोई मदद भी नहीं कर पाया। बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी में से बैग छीनने वाले ने अपना चेहरा ढका नहीं था, जिससे पहचान में मदद मिल सकती है।

सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है पहचान- चौकी इंचार्ज

सूचना मिलते ही डायल-112 टीम, सीआईए, भाटला चौकी इंचार्ज धोलू राम और सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज आवश्यक सुराग के लिए कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि फुटेज और गवाहों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static