उधार दिए पैसे मांगना फौजी की पत्नी को पड़ा भारी, साजिश रच कर सहकर्मी ने उतारा था मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 12:09 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के गांव बिहारीपुर की बणी (जंगल) में शनिवार की सुबह एक महिला के मिले शव की जब पहचान हुई तो यह दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया। वह एक फौजी की पत्नी थी। महिला को उसकी ही कंपनी के सहकर्मी ने अपहरण कर चलती कार में गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया और हत्या के बाद शव को वह बिहारीपुर की बणी में फेंक कर फरार हो गया था। शव को कुत्तों ने नोच डाला था।

उधार दिए 1 लाख रुपए वापस मांगने पर सहकर्मी ने उतारा था मौत के घाट 

महिला का कसूर इतना था कि उसने सहकर्मी को उधार दिए 1 लाख रुपए वापस मांगे थे। बिहारीपुर की बणी में शनिवार की सुबह कुत्तों द्वारा नोचा गया एक महिला का शव मिला था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन कुत्तों द्वारा चेहरा नोचने के कारण महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। अब जब इसकी पहचान हुई तो हत्याकांड का मामला सामने आया। 


बहाना बनाकर कार में बिठाकर ले गया था शहर से दूर

मृतका की पहचान सविता के रूप में हुई हैं जो फिलहाल रेवाड़ी के हंसनगर में रह रही थी। उसका पति सुनील कुमार सेना में कार्यरत है। सविता के पति के दोस्त नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सविता हर्बल लाइफ कंपनी में काम करती थी और इसो कंपनी में भिवानी का अरुण कुमार भी उसके साथ काम करता था। अरुण ने सविता से 1 लाख रुपए उधार ले रखे थे। जब उसने वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। जब उसने कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस में देगी तो अरुण ने उसकी हत्या का प्लान बनाया। उसने उसे 1 फरवरी को रुपए देने के बहाने रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन के पास किसी दूसरे नंबर से फोन कर बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो अरुण ने कहा कि वह अपनी बहन से रुपए दिलवाएगा। यह बहाना बनाकर वह उसे अपनी कार में बिठाकर शहर से दूर ले गया। इस बीच सविता को कुछ संदेह होने पर उसने अपनी लोकेशन उसे भेज दी थी। जब 5 मिनट बाद वह जब वहां पहुंचा तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला। जब दोबारा फोन किया तो सविता ने फोन रिसीव किया तो उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी और कह रही थी कि अरुण मुझे मत मारो-मत मारो। डी.एस.पी. संजीव बल्हारा ने कहा कि पुलिस ने अरुण के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। सी. आई.ए. टीमें उसे पकड़ने के लिए पीछे लगी हुई हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static