Rewari Crime: बदमाशों ने दुकान पर Free में मांगें कपड़े, मना करने पर युवक को डंडों से पीटा
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 06:34 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): इलाके में बढ़ते अपराधों के बीच बावल कस्बे के रेलवे रोड स्थित बाबा कलेक्शन शॉप पर बुधवार को दिनदहाड़े हमला हो गया। दुकान पर काम कर रहे मुकेश से कपिल नामक युवक और उसके चार साथियों ने फ्री कपड़े मांगने की जिद की। जब मुकेश ने मना किया, तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे लात-घूंसों और डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गया।
यह पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के समय दुकान मालिक मौजूद नहीं था और मुकेश अकेले था। घायल मुकेश ने तुरंत 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।