Rewari News: धारूहेड़ा में 17 वर्षीय छात्रा ने घर में की आत्महत्या, कारणों का नहीं चला पता
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:37 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती): हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। यह घटना भूप बिहार कॉलोनी की है, जहां मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे यह दुखद मामला सामने आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी नागरिक अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। घटना के समय माता-पिता कंपनी में ड्यूटी पर गए हुए थे। छोटी बहन स्कूल में और भाई बाहर खेलने गया हुआ था। घर में अकेली होने के दौरान छात्रा ने यह कदम उठाया। जब उसका भाई घर लौटा तो उसने बहन को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन घर पहुंचे और बाद में धारूहेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।