Rewari: शिव नगर फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी गौरव उर्फ लंबू गिरफ्तार, अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 05:36 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : शहर के शिव नगर क्षेत्र में कुछ सप्ताह पहले हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गौरव उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुतुबपुर का निवासी है, जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गौरव पर हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट समेत कुल 12 मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपी को बाजार में पैदल घुमाकर खत्म किया उसका खौफ

बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि जून 2025 में शिव नगर में विजय सिंह नामक युवक पर दो बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। पुलिस तब से आरोपियों की खोजबीन में लगी थी। हाल ही में सूचना मिली कि कुंड से खोल की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध युवक हथियार के साथ मौजूद है।

तत्काल कार्रवाई करते हुए सीआईए रेवाड़ी की टीम ने आरोपी गौरव को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे बाजार में पैदल घुमाया ताकि आम जनता के बीच उसके आतंक का अंत किया जा सके। पुलिस ने वाहन को दूर खड़ा कर आरोपी को पैदल मौके तक ले जाया। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गौरव लंगड़ाते हुए चलता नजर आ रहा है।

गहन पूछताछ में पुलिस ने पकड़ी अहम कड़ी

डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध हथियार कहां से लेकर आया। पुलिस अब इस मामले में उस नेटवर्क की तलाश में है जो उसे हथियार मुहैया करा रहा था। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी नया मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static