Rewari News: छेड़छाड़ का आरोपी नर्सिंग कॉलेज का प्रिंसिपल गिरफ्तार, राजस्थान से दबोचा
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 07:21 PM (IST)
रेवाड़ी(महेंद्र भारती ): मीरपुर स्थित एक निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल विकास यादव के खिलाफ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी विकास यादव को उसके पैतृक गांव प्रागपुरा, जिला जयपुर (राजस्थान) से हिरासत में लिया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि 25 दिसंबर को प्रिंसिपल विकास यादव ने उसे दवा देने के बहाने अपने कार्यालय में बुलाया। वहां उसने जबरन छात्रा का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। घटना के बाद छात्रा ने अन्य छात्राओं के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी व गोपनीय सूचना के आधार पर उसे राजस्थान के प्रागपुरा गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, कॉलेज परिसर में घटना को लेकर छात्राओं में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।