Rewari: जन्माष्टमी की तैयारी मातम में बदली, व्यक्ति की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग पर गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 09:22 PM (IST)

रेवाड़ी (महेन्द्र भारती) : रेवाड़ी में जन्माष्टमी उत्सव की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब गांव माहेश्वरी निवासी 55 वर्षीय हरकेश की करंट लगने से मौत हो गई। स्थानीय निवासी बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार गोयल कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां चल रही थीं। हरकेश मंदिर परिसर में लाइटें लगाने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक हरकेश पेशे से टेंट व्यवसाय करता था।
पहले भी हो चुका है हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर परिसर के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन लंबे समय से हादसे को न्योता दे रही है। स्थानीय निवासी मुन्ना, महेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, शमशेर सिंह, नरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि इससे पहले भी शिवरात्रि पर एक महिला इस लाइन की चपेट में आई थी, हालांकि उसे समय रहते बचा लिया गया था।
शिकायत के बावजूद नहीं हटाई तारें- क्षेत्रवासी
उन्होंने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद लाइन को न तो ऊंचा किया गया और न ही हटाया गया, जिससे क्षेत्रवासियों के लिए रोजाना खतरा बना रहता है। गांव के लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और संबंधित विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)