Rewari : मंदिर से चांदी के छत्र और नकदी चोरी करने वाले गिरफ्तार, तीनों ने कान पकड़कर मांगी माफी

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 03:26 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बावल थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर गांव स्थित बाबा बड़देव मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान खेड़ा तिगांव निवासी मोहित, बांसली निवासी सचिन और खेड़ा ठाकरान निवासी महावीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं।

सोमवार को डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने 5 जनवरी की रात बाबा बड़देव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी से एक दिन पहले तीनों आरोपी बाइक पर मंदिर पहुंचे थे और रेकी की थी। इसके बाद अगली रात मंदिर से चोरी कर फरार हो गए थे। घटना के बाद बावल थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

डीएसपी ने बताया कि रविवार को पुलिस ने चोरी के दो मुख्य आरोपी मोहित और सचिन के साथ चोरी में मदद करने वाले तीसरे आरोपी महावीर को झाबुआ-सुबा सेहड़ी रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, ताकि चोरी गया सामान बरामद किया जा सके। चोरों ने बाबा बड़देव मंदिर से करीब ढाई लाख रुपये कीमत के चांदी के छह छत्र और लगभग 50 हजार रुपये नकद चोरी किए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static