फतेहाबाद में करोड़ों का चावल पकड़ा, ट्रकों में भर रखे थे 10 हजार कट्टे, महिला सहित 2 काबू
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 07:43 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत करोड़ों रुपये के चावल की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसपी सिद्धांत जैन ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि जाखल थाना पुलिस ने गिरोह की महिला सरगना और उसके साथी संदीप उर्फ मोनू (करनाल) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 10 हजार चावल के कट्टे बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह बरामदगी इस गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर की जा रही धोखाधड़ी का स्पष्ट प्रमाण है।
जांच में सामने आया कि यह गिरोह पंजाब और हरियाणा के कई व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय निर्यात का झांसा देकर चावल की भारी खेप हड़प लेता था। गिरोह का सरगना संदीप उर्फ मोनू आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

हैफेड गोदाम में छुपा कर रखते थे माल
एसपी के अनुसार, आरोपी चोरी किए गए माल को पानीपत के छाजपुर गांव स्थित हैफेड गोदाम में छिपाकर रखते थे, ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिल सके। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)