Faridabad Accident: फरीदाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, बस ने बाइक को मारी टक्कर, नाबालिग की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:58 PM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें नाबालिग की जान चली गई। यह हादसा फतेहपुर बिल्लौच और डीग के बीच स्थित सड़क पर हुआ, जब पीछे से आ रही एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर बिल्लौच गांव निवासी आजाद फोगाट का बेटा बॉबी (15) गुरुवार रात बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में हनुमान मंदिर के पास तेज़ रफ्तार बस ने पीछे से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बॉबी सड़क पर गिर गया और बस के पहियों के नीचे आ गया। घायल अवस्था में परिजन उसे तुरंत सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया गया है। हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static