रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर, इंजीनियर की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 02:30 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित कुमार): हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 30 इंजीनियर की मौत हो गई। हादसा एसपीआर रोड पर हुआ, जहां रॉन्ग साइड तेज गति से आर रहे वाहन ने इंजीनियर आशीष की होंडा सिटी कार को जोरदार टक्कर मार दी। आमने सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और आशीष गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह पेश हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)