सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था शख्स, तभी पीछे से कार ने टक्कर मार दी, मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 06:47 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण कुमार): हरियाणा के झज्जर में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की।  

जानकारी के मुताबिक करण जीत निवासी हसनपुर सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा था तभी पीछे एक शिफ्ट कार तेज रफ्तार स्विफ्ट कार से आई और करण जीत को टक्कर मार दी, जिससे करण जीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में झज्जर नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने करण जीत को मृत घोषित किया। 

वहीं इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static