Ambala news: ड्राइवर को आई नींद की झपकी, फिर हुआ ऐसा कि बाल-बाल बची जान

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 04:01 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : देर रात अंबाला-दिल्ली नेशनल हाईवे पर भयानक हादसा हो गया। यहां पटियाला से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और उसकी कार रोड साइड लगे लोहे के सेफ्टी गार्डर से जा टकराई। लोहे का गार्डर कार के अगले शीशे को चीरता हुआ अंदर घुस गया। इस हादसे में टैक्सी सवार विदेश जा रहा व्यक्ति करण और कार का ड्राइवर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। 

PunjabKesari

पटियाला से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे दोनों 

एसएचओ धर्मवीर ने बताया कि गनीमत रही कि कार सवार दोनों लोग बाल बाल बच गए है। उन्हें केवल चोटें ही आई हैं। किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह दोनों पटियाला से दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे जिसमें करण को विदेश जाना था तथा रास्ते में ही यह हादसा हो गया। फिलहाल इतफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static