फतेहाबाद में घटिया सामग्री से बन रही थी सड़क; ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, निर्माण कार्य रुकवाया

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 08:12 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में दो गांवों के बीच बन रही सड़क के हाथों-हाथ उखडऩे पर आज दोनों गांवों के ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क निर्माण का कार्य बीच में ही रुकवा दिया। लोगों ने घपले के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया माल डाला जा रहा है, जो रात भर भी टिक नहीं पाया और सुबह उखडऩे लगा। मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने कुछ दूरी पर सड़क निर्माण मेें गलत निर्माण सामग्री डलने की गलती मानी और दोबारा वहां पर सड़क बनाने की बात कही।

PunjabKesari

वहीं जेई ने भी माना कि कुछ दूरी पर साम्रगी जली हुई डाली गई है। जिसमें ठेकेदार की गलती है। मौके पर जिला परिषद के जेई और ठेकेदार ने सड़क निर्माण में डल रहे माल की मोटाई चेक करवाई और बताया कि काम नियमानुसार हो रहा है। जिस पर ग्रामीण संतुष्ट हुए। 

रात को जो सड़क बनाई, सुबह लगी उखड़नें

जानकारी के अनुसार रतिया के गांव पिलछिया से अलीका तक करीब 4 किलोमीटर की दूरी की सड़क बन रही है। गांव पिलछिया के ग्रामीण आज सड़क पर पहुंचें तो उन्होंने कुछ दूरी पर सड़क उखड़ती हुई पाई। जिस पर उन्होंने अलीका के ग्रामीणों को भी सूचित किया। सरपंच सुरेश के नेतृत्व में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दोनों गांवों के ग्रामीण महेंद्र व गोविंद आदि ने बताया कि अंतिम बार यह सड़क 2004 में बनी थी और अब 20 साल बाद इस सड़क को संभाला गया। लेकिन निर्माण कार्य में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। रात को जो सड़क बनाई, वह सुबह उखड़ रही थी। ठेकेदार को कहा तो वह इस पर लीपापोती करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अब तो विभाग व ठेकेदार सड़क बनाकर चले जाएंगे, लेकिन यह सड़क ज्यादा समय नहीं टिकेगी और उन्हें फिर 15-20 साल इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा न हो, इसलिए आज उन्होंने निर्माण कार्य रुकवा दिया। 

PunjabKesari

हंगामे की सूचना पाकर ठेकेदार राजन व जिला परिषद के जेई रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। ठेकेदार ने बताया कि पूरी सड़क ठीक बन रही है और एस्टीमेट अनुसार 50 एमएम की मोटाई की सामग्री डाली जा रही है। लेकिन 100 मीटर के टुकड़े में कारिंदों ने ज्यादा टेंपरेचर वाला माल डाल दिया था, जब ग्रामीणों ने यह मामला संज्ञान में लाया तो उन्हें बता दिया गया है कि जितनी सड़क का माल खराब है, वहां दोबारा माल डाला जाएगा, जिस पर अब ग्रामीण संतुष्ट हो गऐ।

PunjabKesari

उधर जेई रवींद्र कुमार ने भी माना कि ठेकेदार ने जला हुआ माल कुछ दूरी पर डाला था, जिसको ठीक करवाने को कह दिया गया है और बाकी सड़क पूरी तरह ठीक बनाई जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static