चंडीगढ़ में दो दिन बंद रहेगा मार्ग, घर से निकलने से पहले पढ़े ट्रैफिक एडवाइजरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 06:35 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ वाटर वर्क्स सेक्टर-39 से एमईएस चंडी मंदिर तक पानी की सप्लाई को बेहतर करने के लिए पाइप लाइन को अपग्रेड करने का काम चल रहा है। इसके तहत पुरानी पाइप लाइन को नई उच्च क्षमता वाली पाइप लाइन से बदला जा रहा है, ताकि पानी की सप्लाई को अधिक सुचारू और प्रभावी बनाया जा सके। ऐसे में पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ जाने के लिए कुछ वैकल्पिक मार्ग बताए हैं।

 
पाइप लाइन को अपग्रेड करने के काम की वजह से चंडीगढ़-पंचकूला हाईवे के नजदीक पीर बाबा दरगाह वाला मार्ग 12 और 13 अप्रैल को तक बाधित रहेगा। इसे लेकर पंचकूला ट्रैफिक प्रभारी, इंस्पेक्टर सुनील कुमार का कहना है कि यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने और ट्रैफिक से बचने के लिए चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

 
इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पंचकूला से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक एमडीसी लाइट से कोहनी साहब गुरुद्वारा होते हुए डॉल्फिन चौक से चंडीगढ़ जाए। इसके अलावा यमुनानगर हाईवे से सेक्टर 17/18 चौक से होते हुए पंचकूला रेलवे स्टेशन वाले रास्ते से चंडीगढ़ जा सकते हैं।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static