Bus Accident: यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटना का शिकार, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 11:45 AM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बा के पास आज सुबह हरियाणा रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस सवारियों से भरी हुई थी। स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन गनीमत यह रही कि किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की चरखी दादरी डिपो की बस झज्जर जिले के बहु से चलकर बाढड़ा की ओर जा रही थी। बस जब बाढड़ा के समीप पहुंची तो एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कीकर के पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस में 55 सवारियां थी और पेड़ से टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगे बैठी हुई कुछ सवारियों को सीट से टकराने के कारण मामूली चोट लगी है। इसके अलावा किसी को चोट नहीं है।

दादरी डिपो कार्य निरीक्षक परमजीत सांगवान ने बताया कि बाढड़ा के समीप दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। हादसे के समीप बस में 50 से 55 यात्री सवार थे। बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित सभी सवारियां ठीक हैं। बस क्षतिग्रस्त हुई जिसके लिए मैकेनिक को मौके पर भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static