Haryana में धुंध का कहर: फतेहाबाद में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 3 सवारियां घायल
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 08:57 AM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में घनी धुंध का कहर देखने को मिला। यहां रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में तीन सवारियां घायल हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग बस में सवार थे, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं। गनीमत रही कि हादसा भीषण नहीं था और कोई बड़ी अनहोनी होने से टल गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किए गए।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज बस बरवाला से सिरसा जा रही थी। वह गांव बड़ोपला और धांगड़ के बीच सिरसा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के अगले हिस्से में बैठे तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का उपचार जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)