Haryana: अंडरब्रिज में पानी के कारण फंसी रोडवेज बस, बस में सवार है 25 यात्री....वीडियो वायरल कर मांगी मदद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 11:30 AM (IST)

टोहाना(सुशील):  टोहाना के गांव जमालपुर से अमानी फाटक के रास्ते टोहाना होकर शहतलाई जाने वालीं रोडवेज बस रेलवे अंडरब्रिज में जमा बारिश के पानी फंस गई है जिसके चलते बस में पानी भर गया है और सवारियों ने वीडियो जारी करते हुए मदद की गुहार लगाई है।

 नागरिक अस्पताल की ए एनएम रानी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि बस पानी में फंस चुकी है, प्रशाशन का कोई व्यक्ति सुध लेने नहीं आया है जिससे सवारियों में भय का माहौल बना हुआ है। यह बस फतेहाबाद के रास्ते टोहाना से शहतलाई जाती है। इस बस में करीबन में 25 यात्री बताए गए है जो परेशान हो चुके है। बारिश के चलते लगातार बस में पानी बढ़ता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static