Haryana: अब बच्चों को पढ़ाएगा रोबोट टीचर, सोनीपत के निजी स्कूल में शुरू हुई अनोखी पहल

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 02:59 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के निजी स्कूल में स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को एक अनोखा उपहार दिया है। अब इस स्कूल में क्लासरूम में शिक्षकों की जगह रोबोट पढ़ाएंगे। यह सुनकर आपको आश्चर्य हो सकता है, लेकिन यह पूरी तरह सच है। 

अंग्रेजी भाषा में बच्चों को पढ़ाएगा ये रोबोट

यह डिजिटल इंडिया की एक नई शुरुआत है और जो सोनीपत के निजी स्कूल ने अपने छात्रों के लिए की है। स्कूल प्रबंधन ने अपने छात्रों को हाईटेक तरीके से शिक्षा देने के उद्देश्य से AI बेस्ड रोबोटिक शिक्षा को लॉन्च किया है। ये रोबोट अंग्रेजी भाषा में बच्चों को पढ़ाएगा। 

विद्यालय प्रबंधन के अनुसार लाखों की कीमत वाले AI रोबोट को उपहार स्वरूप बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल में प्रस्तुत किया गया। बताया जा रहा है कि AI रोबोट के माध्यम से शिक्षा संचालित करने वाले विद्यालयों की सूची में सोनीपत का निजी स्कूल हरियाणा में प्रथम स्थान पर है। सोनीपत का यह पहला स्कूल है जहां के बच्चे AI रोबोट के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे।

AI बेस्ड रोबोटिक टीचर 'आयरिस' से पढ़ाई शुरू होने पर बच्चों में भी खुशी दिखाई दे रही है। बच्चों का कहना है कि उन्हें एक अलग अनुभव महसूस हो रहा है और उनके सभी सवालों का जवाब यह टीचर दे रहा है। हालांकि यह इंसानों की पूरी तरह बराबरी नहीं कर सकता, क्योंकि इसे भी इंसान ने ही बनाया है। वहीं इसका गलत इस्तेमाल न करके अगर सही इस्तेमाल किया जाए तो आने वाले भविष्य के लिए यह कारगर साबित होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static