Rohtak: ASI के परिजनों से मिले मंत्री कृष्ण लाल पंवार, न्याय मिलने का दिलाया भरोसा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:23 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा) : कस्बे के वार्ड 4 निवासी दिवंगत एएसआई संदीप लाठर के परिजनों से मंगलवार वार को राज्य के पंचायत राज एवं तथा खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार सांत्वना देने पहुंचे। मंत्री पंवार ने  परिवार को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार को शक्ति मिले और परम पिता‑परमात्मा दिवंगत को अपने चरणों में स्थान दें। संदीप लाठर की मृत्यु के बाद से मामले को लेकर हलचल जारी है। लाठर साइबर सेल में तैनात थे, तथा उनके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट एवं वीडियो में उच्चाधिकारियों पर गंभीर भ्रष्टाचार एवं दबाव के आरोप लगाये गए थे। 

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने स्पष्ट कहा कि परिवार को न्याय जरूर मिलेगा और राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि समाज को इस दुख में एकजुट बने रहना चाहिए तथा कानून और न्याय व्यवस्था पर विश्वास बनाये रखना चाहिए। पोस्टमार्टम के समय केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिवार को आश्वासन दिया था कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। पुलिस ने अब इस प्रकरण में आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार, उनके विधायक भाई अमन रतन तथा एक गनमैन सुशील सहित चार नामों पर एफआईआर दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static