दवा फैक्टरी लगवाने के नाम पर उद्योगपति से ठगे 1.35 करोड़, ऐसे लगई चपत

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 09:03 AM (IST)

यमुनानगर : शहर के सिविल लाइन निवासी उद्योगपति अमन सिंगला के साथ 1.35 करोड़ की ठगी का - मामला सामने आया है। मामला जगाधरी थाने - में दर्ज कर लिया गया है। अमन सिंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 नवम्बर, 2021 को उसकी  मुलाकात नितिन गर्ग निवासी विष्णु गार्डन, कंवर विकास राणा और उसके भाई विशाल  राणा निवासी आनंद मार्कीट से  हुई थी। तीनों ने खुद को हिमाचल प्रदेश = के सोलन जिले के लोधीमाजरा स्थित नुतरसुटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया और शूगर की दवा बनाने की तकनीक  ट्रांसफर करने की बात कही।

इसके बाद 1 -करोड़ रुपए का एग्रीमेंट हुआ। शुरूआत में अमन सिंगला ने 50 लाख रुपए आरोपियों को - दे दिए। एग्रीमेंट के अनुसार आरोपियों को प्रोडक्ट की कोस्टिंग, फैक्टरी की डिजाइनिंग, दवा बनाने की प्रक्रिया और मार्कीटिंग की जिम्मेदारी लेनी थी।
 
समय सीमा निकलने के बाद जब अमन सिंगला ने दवा की कोस्टिंग और प्रोडक्ट डैमो की बात की तो आरोपी बहाने बनाने लगे। फरवरी, 2022 में उन्होंने कहा कि जहां दवा बनाने का डैमो होना था वह प्लांट बंद हो गया है लेकिन रुपए और देने की मांग की गई ताकि प्लांट चालू हो सके।

अमन सिंगला ने भरोसा कर फिर से पैसे दे दिए लेकिन इसके बाद भी कोई काम नहीं हुआ। आरोपियों ने इस तरह अलग-अलग किस्तों में अमन सिंगला से 1 करोड़ 35 लाख रुपए ले लिए। जब अमन सिंगला ने पैसे वापस मांगे तो बहाने बनाने लगे। बाद में एक एग्रीमेंट कर यह कहा गया कि रकम वापस की जाएगी लेकिन कोई पैसा नहीं मिला। थक-हार कर अमन सिंगला ने एस.पी. ऑफिस में शिकायत दी जिसके बाद जगाधरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static