यमुनानगर में RTA की कार्रवाई, स्कूल वाहनों के चालान काटे, स्कूल प्रबंधन को सख्त चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 07:06 PM (IST)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आरटीए यमुनानगर ने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान शहर के 3 शिक्षण संस्थानों के स्कूली वाहनों की गहन जांच की गई, जिसमें कई गंभीर खामियां उजागर हुईं। नियमों के उल्लंघन पर विभाग ने चालान काटे और संबंधित स्कूल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी जारी की।
आरटीए की टीम ने अलग-अलग स्कूलों के वाहनों की जांच के दौरान पाया कि कई बसों और वैन में सीसीटीवी कैमरे बंद थे। इसके अलावा फर्स्ट एड बॉक्स में रखी दवाएं एक्सपायर मिलीं और कुछ वाहन तकनीकी रूप से अनफिट पाए गए। इन खामियों को बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना गया।

जांच में जानकी जी पब्लिक स्कूल के दो स्कूली वाहनों में नियमों का उल्लंघन सामने आया, जिस पर विभाग ने दोनों वाहनों के चालान काटे। अन्य स्कूलों के वाहनों में पाई गई कमियों को लेकर स्कूल प्रबंधन को भविष्य में सुधार के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी गई।
आरटीए सचिव हैरतजीत कौर ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। जांच के दौरान वाहनों की फिटनेस, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, फर्स्ट एड बॉक्स, ड्राइवर की वर्दी, लाइसेंस और यातायात नियमों के पालन की जांच की जाती है। नियमों की अनदेखी मिलने पर चालान या अन्य कार्रवाई की जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन स्कूली वाहनों के पास वैध परमिट नहीं होगा, उन्हें इंपाउंड किया जाएगा।
आरटीए ने यह भी जानकारी दी कि नए वर्ष के पहले सप्ताह में एसडीएम की अध्यक्षता में एक विशेष टीम गठित की जाएगी। इस टीम में आरटीए, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे, जो जिले के सभी जोनों में स्थित स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए 35 से 40 बिंदुओं की विस्तृत चेकलिस्ट तैयार की जा रही है, ताकि स्कूल समय रहते अपने वाहनों को नियमों के अनुरूप सुरक्षित बना सकें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)