हरियाणा की रूबीन ने रचा इतिहास, फ्रीस्टाइल कुश्ती में जापान की पहलवान को हराकर जीता गोल्ड
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 02:03 PM (IST)
रोहतकः रोहतक के हुमायूंपुर गांव की रूबीन ने बुधवार को इतिहास रच दिया । रूबीन धनखड़ ने थाईलैंड के पटाया में हुई एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के अंडर-15 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। रुबिन ने जापान की पहलवान को 2 – 0 से हराकर देश का नाम रोशन किया है।
रूबीन के पदक जीतने पर गांव हुमायूंपुर में खुशी का महौल है। रूबीन के पिता सुनील धनखड़ ( सोनू ) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक दिन हमारी बिटिया ओलम्पिक से देश के लिए सोना जीतेगी। रूबीन ने पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया रूबीन इस समय दिल्ली के दरियापुर स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा है। सोनू ने कहा कि उनकी दिली इच्छा थी कि अपने बेटे-बेटियों को अंतरराष्ट्रीय पहलवान बनाऊं। रूबीन ने ये सपना सच कर दिया।