अंबाला में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन, अव्वल रहे बच्चों को किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Oct 31, 2021 - 05:31 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर अंबाला में रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सीजीएम डॉ सुखदा प्रीतम व उपायुक्त विक्रम सिंह ने भी शिरकत की। इस मैराथन में जिला के स्कूली छात्रों, युवाओं व बुजुर्गों ने भाग लिया। 5 किलोमीटर लंबी इस रन फॉर यूनिटी में जिला प्रशासनिक अधिकारी भी प्रतिभागियों के साथ दौड़े। 

मैराथन में अव्वल आए बच्चों को डीसी विक्रम सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने बताया कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों, युवाओ व बुजुर्गों सभी ने भाग लिया। अव्वल आए प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। दौड़ लगाने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

रन फॉर यूनिटी में प्रथम आयी प्रतिभागी स्कूली छात्रा ने बताया कि उसे इस दौड़ में हिस्सा लेकर काफी खुशी हो रही है। वहीं आयोजकों ने बताया कि जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र, रोटरी क्लब व सामाजिक संगठनों ने मिलकर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया,जिसमें 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static