मास्टर प्लान को बदलने की मांग लेकर डीसी दरबार में पहुंची यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 08:08 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव के लिए जो मास्टर प्लान बनाया था, उस मास्टर प्लान के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। अगर मास्टर प्लान को लागू किया जाता है तो सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। ऐसे में इस मास्टर प्लान को बदलने की जरूरत है। अपनी इस गुहार को डीसी के समक्ष लेकर पहुंची यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने डीसी से गुहार लगाई कि जिस स्थान पर कॉलेज, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन आदि बनाने के लिए योजना प्रशासन ने करीब दो दशक पूर्व बनाई थी। वह प्लानिंग अब संभव नहीं है।

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

इस प्लानिंग को लागू करने के लिए सैकड़ों मकानों को तोड़ना पड़ेगा जिसके कारण लोग बेघर हो जाएंगे। उनकी जीवन पूंजी खत्म हो जाएगी। आज इस स्थान पर मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। नगर निगम ने भी इस क्षेत्र को नियमित कर दिया है, लेकिन मास्टर प्लान को लागू करने में इस आबादी वाले क्षेत्र में सैकड़ों- हजारों लोग बेघर हो जाएंगे।

 

फेडरेशन के राकेश राणा  बजघेड़ा ने बताया कि साईं कुंज, साहिब कुंज, गंगा विहार, चंदन विहार, शंकर विहार, ई जेड, डब्ल्यू जेड, आई जेड ब्लॉक, निहाल कॉलोनी, प्रकाश पुरी ज़ोन, उपवन सोसाइटी, भीम कॉलोनी, न्यू पालम विहार फ़ेस 1, 2, 3, सेक्टर 109 से 112 के बीच, सराय अलावर्दी और बजघेड़ा गांव आबादी क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ों एकड़ में प्लानिंग प्रपोज्ड है। इसके अंतर्गत 24 मीटर रोड़, कॉलेज, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन आदि को बनाया जाना है। इस प्लानिंग को निरस्त कराने की दरकार लेकर वह डीसी दरबार में गए थे।

 

इसके साथ ही इस क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए उनकी शिकायत को कष्ट निवारण समिति की बैठक में रखा जा सके, इसका भी आग्रह डीसी से किया गया है। राकेश राणा बजघेड़ा ने बताया कि उपायुक्त अजय कुमार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द मुख्यमंत्री कष्ट निवारण समिति में रखने के लिए उचित निर्देश दिए। इस मौके पर फेडरेशन के सह संयोजक एस एस गिल, रिटायर्ड एसडीओ यशपाल गुलिया, सुरिंदर सिंह, के एन जोशी, सुनीता गुप्ता, सुरभि जोशी आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static