सैनी की पार्टी को झटका, विनोद आशरी होंगे बीजेपी में शामिल (VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 10:12 AM (IST)

जींद(जसमेर मलिक): आज राजकुमार सैनी की पार्टी को जींद में एक बड़ा झटका लग सकता है। जींद उप-चुनाव के लोसपा प्रत्याशी विनोद आशरी आज मुख्यमंत्री के समक्ष बीजेपी में शामिल हो सकते है । बता दें कि विनोद आशरी को जींद उप-चुनाव में 13582 मत मिले थे। बीजेपी एक बार फिर विनोद आशरी के माध्यम से ब्राह्मण वोट बैंक में निशाना साध रही है।

वहीं विनोद आश्रि के भाजपा में शामिल होने की खबर पर कहा कि विनोद सहित अन्य कई लोग भाजपा से संपर्क बनाए हुए हैं, जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां तो पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक उनके साथ जिम्मेवारी पूर्व पार्षद, पूर्व सरपंच व चुने हुए प्रतिनिधी भी शामिल होना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static