Rewari: गेहूं बीज की Subsidy में फर्जीवाड़े का आरोपी बीज विकास निगम का Salesman गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 02:39 PM (IST)

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में गेहूं बीज सब्सिडी में घोटाला करने वाले बीज विकास निगम के सेल्समैन को ACB ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सेल्समैन फिलहाल रेवाड़ी के कस्बा कोसली शाखा में तैनात था। आपको बता दें कि एसीबी ने आरोपी के खिलाफ 13 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी।
एसीबी ने बताया कि हरियाणा के रेवाड़ी के कोसली बिक्री केन्द्र में साल 2020-21 रबी फसल के लिए गेहूं का बीज आया था। बिक्री केन्द्र पर आये 3200 क्विंटल बीज को सेल्समैन सुशील ने बेचा था। गेहूं बीज का सरकारी मूल्य 3350 रुपए रखा गया था।
बता दें इस बीच पर हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 1 हजार रुपए की सब्सिडी दी थी। सब्सिडी काटकर किसानों को 2350 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बेचना तय किया गया था। 3200 क्विंटल गेहूं की यहां के खाते में 32 लाख रुपए की सब्सिडी भेजी गई।
सेल्समैन के द्वारा 1019 किसानों को यह 3200 क्विंटल गेहूं कोसली के बिक्री केंद्र पर बेचा था। जिसमें से रेंडम 211 किसानों के पास ACB की टीम जांच के लिए पहुंची व उनके बयान दर्ज किए। आरोपी ने कुछ तो ऐसे किसानों के नाम पर चढ़ा दिए, जिन्होंने गेहूं का बीच केंद्र से खरीदा ही नहीं था। इसी घोटाला के चलते ही ACB ने 13 मार्च को एफआईआर दर्ज की थी।