बच्चों को नहर में गिरी बस से निकालने वाली इन 3 महिलाओं को सलाम, DC ने किया सम्मानित
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 05:20 PM (IST)

कैथल(जयपाल): कैथल डीसी प्रीति ने महिला दिवस के अवसर पर साहस और मानवता की मिसाल पेश करने वाली नौच गांव की तीन महिलाओं को सम्मानित किया। ये महिलाएं पिछले माह हांसी-बुटाना नहर में गिरी स्कूल बस से बच्चों को बचाने में आगे आई थीं।
जिला प्रशासन ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और कंबल देकर प्रोत्साहित किया। डीसी प्रीति ने कहा कि इन तीनों महिलाओं ने संकट के समय जो हिम्मत दिखाई, वह सराहनीय है। महिला होते हुए भी उन्होंने बिना किसी भय के नहर में उतरकर बच्चों की जान बचाई। उनकी इस बहादुरी से साबित होता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है और सभी को जरूरत के समय एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।
गांव नौच की निवासी मुकेश (पत्नी सुरेंद्र), मोनिका (पत्नी नरेंद्र) और सुरेंद्र (पत्नी राजेंद्र) को इस बहादुरी के लिए डीसी ने सम्मानित किया। तीनों महिलाओं ने बताया कि हादसे के समय उन्होंने बिना कुछ सोचे बच्चों को बचाने का प्रयास किया, क्योंकि हर बच्चे की जान कीमती होती है।
उन्हें खुशी है कि वे समय रहते मदद कर सकीं। सम्मान समारोह में गांववासियों ने नहर पुल के पास लाइट लगाने और डेरे तक जाने वाली सड़क को पक्का करने की मांग रखी। डीसी ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को नियमानुसार जल्द पूरा किया जाएगा।
यह हादसा 17 फरवरी को नौच गांव के समीप हुआ था जब एक स्कूल बस संतुलन खोकर हांसी-बुटाना नहर में गिर गई थी। सात बच्चों को चोटें आई थीं। आसपास के लोगों के साथ इन तीन महिलाओं ने भी बहादुरी दिखाते हुए नहर में कूदकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस अद्भुत साहस के लिए डीसी ने महिला दिवस पर उनके सम्मान की घोषणा की थी, जिसे पूरा करते हुए शुक्रवार को उन्हें सम्मानित किया गया।