शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर निकाली स्वच्छता रैली

punjabkesari.in Friday, Oct 02, 2020 - 04:22 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना) : प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर बेशक सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन इस का प्रयोग अभी भी बाजार में किया जा रहा है। न ही तो इस के प्रयोग को लेकर दुकानदार संजीदा है और न ही उपभोगता व स्थानीय प्रशासन। प्लास्टिक से बने लिफाफों की गन्दगी के ढेर शहर की सड़कों के अलावा नालियों में भी पड़े हुए आमतौर पर देखने को मिलते है। इसी कड़ी में आज गांधी जयन्ती के अवसर पर नगरपालिका प्रशासन ने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए पहलकदमी करते हुए एक जागरूकता रैली निकाली।

रैली निकालने के अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में तथा शहर की विभिन्न गलियों में पॉलीथिन के बिखरे लिफाफे एकत्र किए। इस रैली का नेतृत्व तहसीलदार हरकेश गुप्ता ने किया नगरपालिका अध्यक्ष रवि लड़ा ने रैली के दौरान आमजन से अपील गई कि वह प्लास्टिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसलिए सभी इस का प्रयोग बंद कर दे तथा बाजार से अपनी रोजमर्रा की वस्तुएं खरीद कर लाने के लिए अपने घरों से ही कपड़े या जूट का थैला साथ ले कर जाए। इस अवसर पर राकेश कुमार पालिका अभियंता, निगरानी कमेटी सदस्य नरेश कटारिया, सुरजा राम, अनिल कुमार, जरनैल सिंह व शहर की सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद के सदस्य व टीम मिशन ग्रीन हरियाली के सदस्य भी साथ थे। रैली के अंत में सभी सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजलि भेट की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static