सोनीपत में सफाई कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, कार्यालय पर जड़ा ताला...बाहर घुमते नजर आए अधिकारी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 03:41 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत शहर के सफाई कर्मचारी अब अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर बेचैन नजर आ रहे हैं, क्योंकि सोनीपत नगर पालितका व ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं मिली है। अब उन्होंने सफाई छोड़ गेट को ताला जड़कर प्रदर्शन तेज कर दिया है।
आज सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय की चारों तरफ से तालाबंदी कर डाली, जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर में प्रवेश नहीं कर सकें।
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन माह से उन्हें तनख्वाह नहीं मिली है। जिस वजह से घर का खर्चा चलाना तक मुश्किल हो रहा है, कुछ ओर तो दूर की बात है। ठेके पर काम कर रहे हैं लेकिन तनख्वाह नहीं मिल रही।
इसी तनख्वाह से परिवार का पेट पालते हैं- कर्मचारी
उन्होनें कहा कि हमारी तनख्वाह भी इतनी नहीं कि कुछ माह ना भी आए तो खर्चा चल जाए। इसी तनख्वाह से परिवार का पेट पालते हैं। जब यही समय से नहीं मिलेगी तो हम क्या करें। मजबूरन हमें यह कदम उठाना
गौरतलब ये है कि सोनीपत नगर निगम के तहत आने वाले सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से तनख्वाह नहीं मिल रही है तो सफाई कर्मचारी भी हड़ताल पर बैठे हैं और अब आलम ये है कि शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। अगर समय रहते मांगे पूरी नहीं हुई तो शहर की सफाई व्यवस्था काफी बिगड़ सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)