नीरज चौपड़ा ओपन हरियाणा जैवलिन थ्रो चैंपियनशिप में सोनीपत की संजू ने पहला स्थान हासिल किया
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 11:57 AM (IST)

सोनीपतः सीएम सिटी करनाल के कर्ण स्टेडियम में द्वितीय नीरज चोपड़ा ओपन हरियाणा जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप का रविवार को आयोजन किया गया। जैवलिन थ्रो की इस प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इन 200 खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में जनपद की संजू ने 70.4 मीटर दूर जैवनिल थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया।
इस दौरान एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि 2021 में टोक्यो में नीरज चोपड़ा के एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। वहीं इस प्रतियोगिता में ओलंपियन, गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चौपड़ा के चाचा भीम चौपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में मौजद रहे। इस दौरान भीम चौपड़ा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)