''सरपंचों के गुमराह कर रही सरकार'', CM Saini द्वारा की गई घोषणा का सरपंच एसोसिएशन ने दिया जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 06:08 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आज सरपंचों को लेकर अहम घोषणाएं की गई है। कुरुक्षेत्र में राज्य स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन आज किया गया। सरपंचों को लेकर सीएम ने कई अहम घोषणाएं भी की है।

 

इसके बाद अब सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के द्वारा इसको लेकर अपना जवाब दिया गया है। सरपंच एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह ने कहा कि सरकार सरपंचों को गुमराह करने का काम कर रही है। सरपंच शुरू से ये मांग करते आ रहे हैं कि ई-टेंडरिंग प्रणाली को खत्म किया जाए और पंचायती राज एक्ट को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इन मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही बल्कि लिमिट बढ़ाकर ही अपनी पीठ थपथपाना चाहती है। लेकिन सरपंच इससे संतुष्ट नहीं होने वाले है।

 

उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को सरपंच मीटिंग करके बड़ा फैसला लेंगे और विधानसभा चुनाव में बीजेपी का तब तक विरोध जारी रहेगा। जब तक की सरपंचों की असली मांगों को सरकार पूरा नहीं कर देती।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static