Rewari Crime: गली विवाद ने बढ़ाई भाईयों की दुश्मनी: रेवाड़ी में सरपंच ने भाई-भाभी को पीटा

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 01:28 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रिश्तों पर शर्मसार करने वाला मामला जिले के रसगण गांव से सामने आया है। गली निर्माण को लेकर गांव के सरपंच और उसके भाई के बीच ऐसा विवाद हुआ कि भाईचारे की सारी मर्यादाएं टूट गईं। सरपंच पर आरोप है कि उसने अपने ही भाई विजयपाल और भाभी सुषमा को गली में पटककर पीटा और गला दबाने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का VIDEO भी वायरल हो चुका है।

कैसे भड़का विवाद

गांव की फिरनी का निर्माण पिछले चार माह से अटका हुआ था। 29 अगस्त को विजयपाल अपनी पत्नी सुषमा के साथ प्लॉट पर पहुंचा और मजदूरों से बातचीत कर रहा था। तभी सरपंच करण सिंह वहां आया और दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। देखते-ही-देखते यह बहस हाथापाई में बदल गई।

वायरल VIDEO में क्या दिखा

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सरपंच अपने भाई-भाभी को जमीन पर पटककर गला दबा रहा है। दोनों छटपटाते हैं और मदद के लिए गुहार लगाते हैं। तभी एक ग्रामीण वहां पहुंचता है और बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वाता है। इसके बाद दोनों तरफ से थप्पड़बाजी भी होती है।

सरपंच की सफाई

गांव के सरपंच करण सिंह, जो BSF से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं, ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि गांव के 36 मकानों पर कोर्ट से स्टे है। उनका भाई चाहता है कि मकान तोड़कर गली बनाई जाए, लेकिन वे पूरे गांव से दुश्मनी नहीं ले सकते। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ साजिश रची गई और वीडियो का केवल वह हिस्सा वायरल किया गया जिसमें वे हावी दिख रहे हैं।

पुलिस जांच जारी

यह घटना 29 अगस्त की है, जबकि शिकायत 30 अगस्त की देर शाम महिला थाना रेवाड़ी में दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static