Haryana News: इस गांव के सरपंच को मिली जान से मारने की धमकी,जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:36 PM (IST)
बहादुरगढ़(प्रवीन कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ शहर से सटे बीरकताबाद जाट्यान गांव की सरपंच स्वीटि की पति प्रमोद को जान से मारने की धमकी दी गई है। ऐसी ही एक शिकायत डीसी और पुलिस को भी दी गई है। पुलिस को दी शिकातय में गांव के ही एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी और पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में लिखा गया है कि गांव का एक व्यक्ति जिस पर गांव के पूर्व सरंपच को मारने का आपराधिक मामला दर्ज है। उस व्यक्ति और उसके बेटे ने गांव में अवैध काॅलोनी काट रखी है।
इसके साथ ही पंचायती भूमि पर कब्जा भी कर रखा है। इसी बात का विरोध सरपंच का पति कर रहाहै। जिसके कारण उन्हे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।शिकायत में आरोप ये भी है कि आरोपी अपनी अवैध काॅलोनी को पक्का करवाने का दबाव भी डाल रहा है । सरपंच पति प्रमोद ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।