सरपंचों ने किया 5 नवंबर को महारैली का ऐलान, बढ़ी हरियाणा सरकार की टेंशन
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 05:39 PM (IST)

जींद(विजेंद्र सिंह): हरियाणा सरकार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक के बाद एक संगठन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अब हरियाणा सरकार के खिलाफ सरपंच एसोसिएशन लामबंद हो गया है। 5 नवंबर को सरपंच संघ एक प्रदेश स्तरीय रैली आयोजित करने जा रहा है। इसका ऐलान सोमवार को जींद में सरपंच संघ की बैठक में किया गया।
जींद जिले में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष समैन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरपंचों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सत्ताधारी भाजपा और जजपा का खुलकर विरोध करने का फैसला लिया है। सरपंच संघ की बैठक में निर्णय लिया गया है कि सत्ताधारी दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के गांव में घुसने पर बैन लगाया जाएगा। इसके साथ बैठक में ऐलान किया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और जजपा उम्मीदवारों को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे।
गौरतलब है कि हरियाणा में 6226 ग्राम पंचायते हैं। इन गांवों के सरपंच जनवरी महीने से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। सरपंचों की मांग है कि पूर्ण रूप से पंचायती राज एक्ट लागू किया जाए। इसके साथ ही मनोहर सरकार द्वारा लागू की गई विकास कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग प्रणाली रद्द किया जाए। ग्राम पंचायतों की ग्रांट का अधिकार एमएलए-एमपी को ना दिया जाए। आदि कई मांगों को लेकर सरपंच आंदोलनरत हैं।
सरपंचों ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार गांवों में विकास कार्य नहीं करवा रही। बल्कि पंचायतों को खत्म करने के लिए नए नए कानून लेकर ला रही है। हरियाणा सरपंच एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपरोक्त फैसले लिए गए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)