सरपंचों ने दिखाए काले झंडे तो गाड़ी से उतर गए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, और फिर...

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 04:38 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : जिले के गांव पीली मंदोरी में शनिवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे। जहां पर सरपंच एसोसिएशन के द्वारा उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया और जमकर नारेबाजी की गई। सरपंचों के विरोध के बीच दुष्यंत चौटाला गाड़ी से उतरे और सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया से बातचीत भी की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हर मामले का समाधान बैठकर होता है। इसलिए आप बातचीत की टेबल पर आइए। इस दौरान गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

PunjabKesari

मीडिया से बातचीत करते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन पोटलिया ने कहा कि सरपंच एसोसिएशन के द्वारा जजपा और बीजेपी के नेताओं के गांव में घुसने पर विरोध का ऐलान पहले ही किया गया है। ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंच लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री गांव पीली मंदोरी पहुंचे थे, उन्हें काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया है। चंद्र मोहन पोटलिया ने कहा कि दुष्यंत चौटाला के द्वारा उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन दुष्यंत चौटाला को सरपंचों की सभी मांगों के बारे में पहले ही पूरी जानकारी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी उनका यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static