भूपेंद्र हुड्डा पर दिए बयान पर अभय चौटाला पर सतपाल ब्रम्हचारी का निशाना, बोले- सबको पता है...

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 01:35 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : आज देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले दो स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है और आज कांग्रेस इन दोनों नेताओं की जयंती पर अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं, तो सोनीपत में भी आज कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रम्हचारी के नेतृत्व में गांधी चौक पर दोनों नेताओं की जयंती पर एकजुट हुए और दोनों नेताओं को याद किया। इस मौके पर कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रम्हचारी ने दोनों नेताओं के जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के भारत की आजादी में भूमिका को कोई नहीं भूल सकता है। 

वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष और राव नरेंद्र को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर सतपाल ब्रम्हचारी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार को झुकाने का काम किया जाएगा,सरकार को जनता की भलाई के लिए अग्रसर करेंगे और राव नरेंद्र को बहुत-बहुत बधाई उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन अच्छा काम करेगा। वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी ने नेता सबका साथ सबका विकास का नारा देते है तो उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से पूछों वो अपना विकास करते है नाकि देश की जनता का।

साथ में गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के सवाल पर सतपाल ब्रम्हचारी ने कहा कि मुझे नहीं पता क्या चल रहा है, वही अभय सिंह चौटाला के भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बीजेपी के लिए काम करने वाला नेता बताने के सवाल पर सतपाल ब्रम्हचारी ने कहा कि सबको पता है उनको दो सीटें किसने जितवाई, मनोहरलाल खट्टर ये साफ कर चुके है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static