हरियाणा में 3 हजार छात्रों की स्कॉलरशिप वेरिफाई नहीं, 3 दिन बाद सीएम सैनी लेंगे एक्शन
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:27 PM (IST)

डेस्क टीम : हरियाणा की कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदन को वेरिफाई नहीं कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि उच्चतर शिक्षा विभाग 5 बार से ज्यादा रिमाइंडर भेज चुका है। वेरिफाई ने होनें से 3 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस पर विभाग ने सख्त होते हुए आखिरी रिमाइंडर भेजा है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अब 3 दिन के भीतर काम पूरा करें नहीं तो इसकी रिपोर्ट सीएम को भेज दी जाएगी। फिर सीएम सैनी ही इस मामले में एक्शन लेंगे और काम नहीं कर रहे अधिकारियों को मुख्यालय बुलाया जाएगा।
इस मामले में उच्चतर शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अशोक कुंडू ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए 3 साल की वेरिफिकेशन बकाया है। वेरिफिकेशन न करने वाले अधिकारियों को अब मुख्यालय बुलाया जाएगा। वहीं इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी सीएम सैनी को भेजी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)