हरियाणा में स्कूल बस ने मारी बच्ची को टक्कर, शिकायत लेकर पहुंचे युवक की हत्या.. परिसर में हुआ विवाद

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 05:23 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): गांव चरखी स्थित एक निजी स्कूल की बस ने गांव घिकाड़ा में सरपंच की करीब तीन साल की बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस बच्ची के उपर से निकल गई लेकिन गनीमत रही कि बच्ची टायर के नीचे नहीं आई लेकिन उसे चोटें आई।

बाद में बच्ची का पिता अपने साथियों के साथ बस चालक की शिकायत करने स्कूल पहुंचे। जहां बस चालक के साथ झगड़े में बस चालक के साथी ने गन्ने छिलने वाले दरांत से बच्ची के पिता के साथ पहुंचे फतेहगढ़ निवासी युवक नवीन पर हमला कर दिया,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को रोहतक पीजीआई में करवाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार गांव चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल की बस रूट से बच्चों को लेने के लिए घिकाड़ा गांव में गई थी। उसी दौरान गली में घिकाड़ा सरपंच विपिन की करीब 3 साल की बच्ची बस के आगे आ गई। बस की टक्कर से बच्ची बाल-बाल बच गई। हालांकि बच्ची को मामली चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलने पर बच्ची का पिता अपने साथियों के साथ बस चालक की शिकायत करने स्कूल पहुंचे। इस दौरान फतेहगढ़ निवासी नवीन भी उनके साथ मौजूद थे। शिकायत के दौरान बस चालक के साथ कहासुनी होने पर बस चालक के साथी ने गन्ने छिलने के औजार दारांत से नवीन पर हमला कर दिया। नवीन के पेट पर काफी चोटें आई जिसके बाद उसके साथ उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। लेकिन रोहतक पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुभाष चंद्र सहित सदर थाना पुलिस की टीम स्कूल पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि स्कूल पहुंचे फतेहगढ़ निवासी नवीन की हमले में हत्या हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम स्कूल पहंुची और सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। सदर थाना पुलिस टीम रोहतक पीजीआई पहुंची है और परिजनों के बयान दर्ज किये जाएंगे। उसी के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static