Social Influencer व Youtuber को लेकर हरियाणा सरकार सख्त, कहीं ये गलती न पड़ जाए भारी

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 03:56 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : सुर्खियां बंटोरने व अपने आपको पॉपुलर करने के उद्देश्य से बगैर तथ्यों के कंटेट को विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर चलाकर भ्रामक सूचनाएं पहुंचाने वाले सोशल इंफलुवेंसर व यू-ट्यूबर को लेकर हरियाणा पुलिस आने वाले दिनों में इनका डाटा बेस तैयार कर इन पर कार्रवाई करने जा रही है। यह बात हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने भिवानी में बीते कल पत्रकार वार्ता के दौरान विभिन्न घटनात्मक व अन्य मुद्दों पर बातचीत करते हुए कही।

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कुछ सोशल इंफलुवेंसर अपने आप को पॉपुलराईज करने के उद्देश्य से शरारती तत्वों की तर्ज पर भ्रामक संदेश समाज में फैलाते है तथा प्रशासनिक व्यवस्था पर बगैर तथ्यों के प्रश्र चिह्न लगाने का कार्य करते है। ऐसा करते समय उनका उद्देश्य पब्लिसिटी बटोरना होता है। उनकी इस सारी प्रक्रिया में वे लोकतंत्र पर प्रश्र चिह्न लगाने का कार्य करते है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए है तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। ऐसे सोशल इंफलुवेंसर का डाटा बेस भी हरियाणा पुलिस तैयार कर रही है। 

पुलिस अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश 

पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भ्रामक तरीके से जानकारी देने वाले व सुर्खियां बटोरने वाले ऐसे सोशल इंफलुवेंसर को चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई करे। गौरतलब है कि भिवानी पुलिस ने फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक प्रचार करने वाले यू-ट्यूबर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए है तथा उन पर पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में खबरों के रूप में भ्रामक प्रचार पर लगाम लगेगी तथा जनता के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से वास्तविक व एडिटिड जानकारी आ सकेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static