पेरेंट्स ने घेरी स्कूल बस, ड्राइवर को देख सब भड़के...नशे में चला रहा था बस
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 02:06 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार ): फतेहाबाद में हिसार के प्राइवेट कॉन्वेंट स्कूल बस को लेकर हंगामा हो गया। कुछ पेरेंट्स ने बीघड़ चौक पर बस को रोक लिया। उन्होंने कहा कि इसका ड्राइवर नशे में है। उसकी आंखें लाल हो रखी हैं। इसके बाद पेरेंट्स ने उसमें सवार स्टूडेंट्स को भी नीचे उतार दिया।
पेरेंट्स का आरोप था कि इस बस ड्राइवर की वजह से कुछ देर पहले ही स्कूटी सवार भी बस की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। स्कूल बस पर न स्कूल का नाम था, न ही आगे-पीछे नंबर प्लेट लगी थी।इसके बाद डायल 112 पर कॉल करके पुलिस बुला ली गई। साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी सूचना दी गई। पुलिस ड्राइवर का मेडिकल करवाने के लिए अपने साथ ले गई। बाद में बस को इंपाउंड कर दिया गया और ड्राइवर का चालान काटा गया।