गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने की प्रिंसिपल की हत्या, धारदार हथियार से किए कई वार
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:55 PM (IST)

नारनौंद (हरकेश जांगड़ा) : हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव बास के एक निजी स्कूल संचालक (प्रिंसिपल) पर 11वीं के 2 छात्रों ने हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। स्कूल संचालक को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नारनौंद के करतार मेमोरियल स्कूल के दो छात्रों ने स्कूल संचालक जगबीर पानू पर चाकू से हमला कर दिया। स्कूल स्टाफ ने तुरंत जगबीर पानू को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान स्कूल संचालक की मौत हो गई। हमले के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए।
एक ही गांव के हैं छात्र-प्रिंसिपल
हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने बताया कि नारनौंद के करतार मेमोरियल स्कूल के दो छात्रों ने स्कूल संचालक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने 2 से 3 बार चाकूओं से हमला किया। आरोपी छात्र गांव पुट्ठी के रहने वाले हैं, वहीं प्रिंसिपल भी उसी गांव का रहने वाला है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें की गठित की गई हैं। एसपी ने बताया कि प्रिंसिपल छात्रों को अनुशासन में रहने को कहता था। जिस वजह से खुंदस में आकर छात्रों ने हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस और सीआईए की टीमें जांच कर रही हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)