स्कूल टीचर ने तोड़ा बच्चे का हाथ, मामूली सी बात पर तैश में आया अध्यापक
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 09:54 PM (IST)

झज्जर : झज्जर जिले में एक टीचर द्वारा स्कूल में बच्चे का हाथ तोड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल 11th क्लास के बच्चे के परिजनों ने निजी स्कूल के टीचर ने उनके बेटे का हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। बच्चे का अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम जिले का छात्र झज्जर जिले के गांव पाटौदा में एक निजी स्कूल में ग्यारवीं का छात्र है। जब बच्चे ने टाइम पूछा तो तैश में आकर बच्चे की पिटाई कर दी। टीचर की इस पिटाई में बच्चे का हाथ टूट गया। हालांकि बच्चे के पिता को आऱोपी टीचर ने ही फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पिता ने स्कूल में पहुंचकर बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्चे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)