छोटी सी लापरवाही...लोगों के लिए बन गई जानलेवा, रोहतक में बेकाबू पिकअप ने कई लोगों को मारी टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 02:12 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक शहर के महावीर पार्क के बाहर एक छोटी सी लापरवाही की वजह से कई लोगों की जान पर बन आई। एक अनियंत्रित कपड़ों से भरी पिकअप ने कई लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें 5-6 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस मामले में आर्य नगर थाना पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

अजमेर का रहने वाला शख्स पिकअप में कपड़े भरकर बेचने के लिए रोहतक शहर में कैनाल रेस्ट हाउस की दीवार के साथ में खड़ा हुआ था। उसने अपने साथ आए एक बच्चे को माइक ऑन करने के लिए बोला, बच्चे ने माइक ऑन करने के लिए गाड़ी का स्विच ऑन करने की बजाय गियर में खड़ी गाड़ी स्टार्ट कर दी और एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी साइड में महावीर पार्क की सीढ़ियों पर चढ़ गई और वहां खड़े कई युवकों को टक्कर मार दी। पार्क के बाहर खड़ी तीन-चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, घायलों को गंभीर चोटे आई है।

आर्य नगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि डायल 112 की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे और मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच पड़ताल की है। प्रारंभिक जांच में मामला छोटे बच्चों द्वारा गाड़ी स्टार्ट करने का आया है और घटना में जो घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जिस तरह के भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static