Haryana: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब होगा ये टाइम, जल्दी देखें शेड्यूल
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 09:01 PM (IST)

भिवानी : हरियाणा में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर विद्यालयों के समय में विशेष बदलाव किया गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी किए गए आदेशों के अनुसार, 30 सितंबर (मंगलवार) को प्रदेश के सभी राजकीय स्कूल सामान्य समय से देर से खुलेंगे। उस दिन विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगा। डबल शिफ्ट में संचालित स्कूलों के लिए भी व्यवस्था तय की गई है। पहली शिफ्ट की कक्षाएं सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चलेंगी, जबकि दूसरी शिफ्ट का समय सामान्य दिनों जैसा ही रहेगा।
उल्लेखनीय है कि इस बार शारदीय नवरात्र की शुरुआत 23 सितंबर से हुई है और ये 1 अक्टूबर तक चलेंगे। इसके तहत 30 सितंबर को अष्टमी और 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इस निर्णय से छात्रों और शिक्षकों को त्योहार के दिन सुबह के समय धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)