Haryana School Closed: हरियाणा के इन जिलों में 5वीं तक के स्कूल बंद, Online चलेगी पढ़ाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 12:24 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिए है।

सरकार ने निर्णय लिया है कि संबंधित उपायुक्त दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर एक्यूआई स्तरों को देखते हुए मौजूदा स्थिति (GRAP के अनुसार) का आकलन करेंगे और छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में स्कूलों (सरकारी और निजी) में कक्षा 5वीं तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

फिलहाल आदेशों के अनुसाल गुड़गांव, सोनीपत, झज्जर, रोहतक के प्राइमरी स्कूल बंद रखने के  फैसला लिया गया है।  बता दें कि हरियाणा के भिवानी के अलावा बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद, रोहतक, कैथल, करनाल, गुरुग्राम की हवा ज्यादा खराब श्रेणी में है, जबकि 10 शहरों का एक्यूआइ 200 से 300 के बीच में पहुंच गया है। इ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static