SDM ने ट्रैफिक नियम का पालन करने वाले चालक को फूल देकर किया सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 03:56 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना में आज प्रशासन ने एसडीएम के नेतृत्व में शहर के कई स्थानों को पोलोथिन मुक्त करने के लिए एसडीएम ने गोहाना नगर परिषद के अधिकारियो के साथ मिलकर दुकानों पर पोलोथिन रखने वालों के चालान किए। दुकानदारों ने नगर परिषद की कारवाई का विरोध भी किया लेकिन उनकी एक न चली।वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने एसडीएम की देख-रेख में ट्रैफिक का नियम तोड़ने वालों का चालान भी काटा। साथ ही एसडीएम ने नियमों का पालन करने वाले बाईक सवार को फूल देकर सम्मानित किया।
PunjabKesari
गोहाना सिटी थाना के एसएचओ कुलदीप देसवाल ने बताया कि गोहाना में आज ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान किए है। साथ-साथ जिन गाड़ी चालकों के पास पूरे कागत नहीं थे उन्हें इम्पाउंड किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static