नवनिर्मित सड़कों की मॉनिटरिंग पर निकली एसडीएम

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 01:40 PM (IST)

रेवाड़ी (महेन्द्र)-लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां खत्म होते के साथ ही धरातल पर चज रहे विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए अब जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी के चलते एसडीएम अलका चौधरी ने आज रेवाड़ी नर परिषद द्वारा शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आपको बता दें कि रेवाड़ी नगर परिषद द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में में करोड़ों रूपए की लागत से सडक़ों व गलियों का निर्माण कराया जा रहा है, जिनमें कुछ कार्य पूरे हो चुके हैं तो कुछ अभी निर्माणाधीन है। इसी को लेकर एसडीएम ने आज शहर के वार्ड 23 के अलावा विजय नगर, विकास नगर, सैक्टर 3 हाऊसिंग बोर्ड सहित अनेक कार्यों की मानीटरिंग की।

उन्होंने बताया कि अभी तक चैक किए गए कार्य लगभग ठीक पाए गए हैं तथा जहां कमियां नजर आई, उन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। फिर भी अगर किसी निर्माण कार्य में कोई कमी पाई जाती है तो  उसका निर्माण कार्य पुन: कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static