77 हजार रुपए रिश्वत के साथ धरे गए बिजली विभाग के SDO व JE, ठेकेदार से मांगी थी घूस
punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 05:21 PM (IST)

पानीपत(सचिन): भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस की टीम ने पानीपत में बिजली विभाग के एसडीओ व जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों को 77 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया गया है। फिलहाल आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। कल दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि दोनों ने ठेकेदार का बिल पास करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने टीम का गठन किया और शिकायतकर्ता को रिश्वत के रुपयों के साथ आरोपी के पास भेजा। इसके बाद विजिलेंस ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)